देशी शराब दुकान के गद्धीदार से हुई लूट के आरोपी को सागर पुलिस ने किया गिरप्‍तार

0
176

देशी शराब दुकान के गद्धीदार से हुई लूट के आरोपी को सागर पुलिस ने गिरप्‍तार कर घटना मे प्रयुक्‍त मो0सा0 व मशरूका किया जप्‍त 

सागर- दिनांक 03.08.21 को दोपहर कर्रापुर देशी शराब दुकान के गद्धीदार नारायण साहू पिता रतनलाल साहू उम्र 64 साल निवासी लच्छू चौराहा दयानंद वार्ड थाना कोतवाली सागर, शराब बिक्री के 1,99,750/रुपये कर्रापुर से स्कूटी पर बैग में रखकर जमा कराने सिविल लाईन आफिस जा रहा था, जो झण्डा बाबा के आगे केरबना सागर-बंडा रोड थाना बहेरिया के पास एक मो.सा. पर अज्ञात तीन बदमाशों के द्वारा स्कूटी रोककर पैसे से भरा बैग छीनने का प्रयास किया फरियादी ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर घायल कर बैग छीनकर भाग गये। जिस पर फरि0 की रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में अप.क.252/2021 धारा 341,394,34,ता.हि. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा उक्त लूट की घटना घटित करने वालो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। मुखबिर सूचना व अन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर सागर पुलिस ने प्रकरण मे सूक्ष्‍म अनुसंधान करते हुये दिनांक 24/08/21 को एक आरोपी राजेश उर्फ गोलू यादव पिता ननकू यादव उम्र 26 साल निवासी गयागंज थाना केंट को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पूंछतांछ की गई जिसने अपने 2 अन्‍य साथियों के साथ लूट कारित करना स्‍वीकार किया। आरोपी राजेश यादव के कब्‍जे से उसकी निशानदेही पर नगद 6000/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. पैशन प्रो. एम.पी. 15 एम.क्यू 6614 को जप्‍त किया जाकर आरोपी को गिर. कर जे.आर. पर जेल दाखिल किया गया है। अन्य दो आरोपियों की तलास की जा रही है।
सराहनीय कार्य – उपरोक्‍त अज्ञात लुटेरों की पतारसी मे उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, , सउनि राजपाल यादव, प्रआर0 बृजेश शर्मा, रविन्‍द्र चढार आरक्षक प्रदीप शर्मा,दिनेश कुर्मी का उल्‍लेखनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here