अटल पार्क सहित नगर निगम द्वारा बनाये गये अन्य पार्को में रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर अच्छी खासी चहल पहल देखी गयी
अटल पार्क में लगभग 2200 से अधिक नागरिकगण पहुॅचे
सागर
तिली रोड़ अटल पार्क रक्षाबंधन के मौके पर लगभग 2200 लोगों पार्क में आये, त्यौहार होने के कारण नागरिकों के साथ बच्चांे ने पार्क में आकर लगे झूलों एवं फिसल पट्टी पर खेलकर आनंद लिया गया। इसके अलावा नगर निगम द्वारा बनाये गये अन्य पार्क जैसे चंद्रा पार्क, मधुकरषाह पार्क, काकागंज वार्ड स्थित ट्राफिक पार्क, डॉ.हरीसिंह गौर में भी नागरिकगण बड़ी संख्या आये और पार्को में आंनद लिया।