नगर निगम क्षेत्र में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पेयजल पाईप लाईन के लिए खोदी गई सड़क के रि-स्टोशन के कार्य में तेजी आयी

0
51

नगर निगम क्षेत्र में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पेयजल पाईप लाईन के लिए खोदी गई सड़क के रि-स्टोशन के कार्य में तेजी आयी

सागर
टाटा कंपनी द्वारा पेयजल हेतु पाईप लाईन बिछाये जाने हेतु विभिन्न वार्डो में खोदी गई विभिन्न सड़कों के रि-स्टोषन के कार्य में तेजी लायी गई है। इसके लिये कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षेेंत्रों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाया जाकर कार्य में तेजी लायी गई है ताकि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके।
ज्ञातव्य हो कि नगर निगम द्वारा पूर्व में इस कार्य को शीघ्र ही रि-स्टोषन कार्य को पूर्ण करने के निर्देष दिये जाते रहे है इसी क्रम मंे 21 अगस्त को संभाग आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला एवं निगमायुक्त श्री आ.पी.अहिरवार द्वारा निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान गुलाब कालोनी में रि-स्टोषन कार्य का भी निरीक्षण किया गया था और उन्होने इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देष दिये थे क्योंकि रोड क्षतिग्रसत होने से आम नागरिकों को परेषानी हो रही थी इसलिये निर्माण एंजेसी द्वारा रि-स्टोषन कार्य में कर्मचारियों की संख्या बढायी और कार्य में तेजी लायी गई ताकि कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here