आजादी की 100 वीं वर्षगांठ पर देश बनेगा संपूर्ण आत्मनिर्भर -केंद्रीय मंत्री डॉ खटीक

सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड का किया जाएगा विकास

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव किए जा रहे हैं प्रयास

विश्व स्तरीय दिव्यांग स्टेडियम बनेगा ग्वालियर में

सागर-

सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड का किया जाएगा विकास ,दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव किए जा रहे हैं  प्रयास इसी के चलते ग्वालियर में विश्व स्तरीय दिव्यांग स्टेडियम शीघ्र ही आकार लेगा एवं आजादी की 100 वीं वर्षगांठ पर देश  संपूर्ण आत्मनिर्भर बनेगा  उक्त विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक ने  व्यक्त किए ।

केंद्रीय मंत्री डॉ खटीक ने कहा कि सागर के साथ-साथ संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय के साथ किया जाएगा साथ ही ग्वालियर में विश्व स्तरीय दिव्यांग स्टेडियम तैयार किया जा रहा है ।
इसी प्रकार सीहोर भोपाल में भी डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तैयार किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आजादी की सौ वी वर्षगांठ 2047 में भारत देश संपूर्ण आत्मनिर्भर बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो गतिमान योजना प्रारंभ की है इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा ,सड़क, परिवहन एवं स्वच्छता में संपूर्ण आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से हमारे देश की समस्त महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बन रहे बेस्ट स्त्री दिव्यांग स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए समस्त आवश्यकता अनुसार खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षक शिक्षक प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने कहा कि सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड ने मेरे लिए सब कुछ दिया है और आज हम संपूर्ण बुंदेलखंड के कारण ही सत्ता तक पहुंचे है हमारा नैतिक दायित्व है कि हम संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top