कलेक्टर दीपक सिंह ने संजीवनी बाल आश्रम पहुंचकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
सागर /रक्षाबंधन के त्योहार पर जहां लोग सुबह सवेरे अपनी बहनों से राखी बंधवाते है लेकिन सागर कलेक्टर दीपक सिंह रक्षाबंधन पर रविवार सुबह सबसे पहले सागर के संजीवनी बाल आश्रम पहुंचे जहां अनाथ बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया इसी दौरान मंत्री पुत्र आकाश राजपूत भी संजीवनी बाल आश्रम पहुंच गए, कलेक्टर दीपक सिंह और आकाश सिंह राजपूत द्वारा धूमधाम से अनाथ आश्रम में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया इस दौरान अनाथ बच्चियों से राखी बधवाई तथा उनके लिए उपहार दिए कलेक्टर दीपक सिंह ने इन बच्चियों को रक्षा करने का वचन दिया तो वही आकाश सिंह राजपूत ने इन बच्चियों को ढेर सारा प्यार दुलार करते हुए जीवन भर उनका ख्याल रखने का वादा किया।
अनाथ बच्चियों के लिए उपहार में किताबें कापियां स्केच पेन चॉकलेट आदि उपहार में दिए गए उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया,गौरतलब है कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा असहाय बच्चों के लिए हमेशा से ही प्रेम और अपनापन देखने मिला हैं फिर चाहे वह उनका जन्मदिन का मौका हो या कोई अन्य खुशी का समय जिसमें वह सबसे पहले इन बच्चों से मिलने जाते हैं घरौंदा आश्रम में भी कई दफा बच्चों के साथ कलेक्टर श्री सिंह नजर आए
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अपनी खुशियों को दुगना करने के लिए अनाथ असहाय बच्चों के साथ त्योहार मनाएं ताकि इन बच्चों को भी खुशी मिल सके..