रक्षाबंधन का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं- IG अनिल शर्मा

0
35

रक्षाबंधन का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं : आईजी अनिल शर्मा

आईजी सागर अनिल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दी बधाई

सागर जोन के आईजी अनिल शर्मा ने नागरिकों को अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार जहां आपसी भाई-चारे को बढ़ाता हैं वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह पर्व भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार परिवार व समाज में आपसी भाई-चारे को सुदृढ़ करता है। प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व पर सभी पुलिस परिवार के भाई अपनी थाना क्षेत्र की बहनों की सुरक्षा-सम्मान का संकल्प ले तथा प्रेम सोहार्द के साथ इस पर्व को मनाये। श्री शर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि त्यौहार के उत्साह में कहीं भीड़-भाड़ में न जाये। सड़को पर बाइक से निकलने वाले लोग मास्क व हेलमेट लगाकर ही घरों से निकले सड़को पर वाहन चलाते समय सावधान रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here