रास्ते को अवरुद्ध कर रही अवैध गुमटी हटवाई

0
64

रास्ते को अवरुद्ध कर रही अवैध गुमटी हटवाई

सागर –

संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला के साथ नगर भ्रमण पर निकले नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने एलन गंज में रास्ते को अवरुद्ध कर रही गुमटी हटाने के निर्देश दिए। जिस पर नगर निगम के अमले ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमटी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

रास्ते के बीच बनी इस गुमटी के हटने से न केवल यातायात सुगम होगा वहीं एक्सीडेंट के खतरे से भी बचा जा सकेगा।

बता दें कि, शहर में निर्माणाधीन सड़कों एवं नगर निगम से संबंधित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति देखने संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार शनिवार को शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर में निर्माण कार्यो से संबंधित विभिन्न कार्यों की मौके पर ही समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों, एजेंसियों और ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here