केंद्रीय मंत्री डॉक्टर खटीक ने किया प्राचार्य श्री खरे का सम्मान
सागर –
सागर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह रातपूत ने शनिवार को पंडित रविशंकर शुक्ल शासकीय उमावि में संचालित टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री श्री खटीक एवं मध्यप्रदेश शासन की राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट देखते हुए प्राचार्य श्री राजेश कुमार खरे कि न केवल सराहना की बल्कि मौके पर ही शॉल श्रीफल से सम्मानित भी किया ।
यहां बता दें कि 25 एवं 26 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान पुनः प्रारंभ कराया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा लगातार वैक्सीनेशन सैंटरो की मानिटरिंग की जा रही है वैक्सीनेशन महा अभियान मैं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले में 250 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर भी स्थापित कराए जा रहे हैं।