सागर 21 अगस्त 2021
खुरई अस्पताल शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा लेकर नंबर वन अस्पताल बनेगा जिससे खुरई स्वस्थ रहेगा यही मेरा संकल्प है और मालथौन में भी ऑक्सीजन प्लांट लगेगा एवं खुरई में 50 करोड़ की लागत से क़ृषि महाविद्यालय बनेगा । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने जिले की खुरई विकासखंड में 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के उपलक्ष्य में व्यक्त किए ।
इस अवसर पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ,श्री प्रवीण जैन, श्री हरकिशन, श्री सौरव नेमा ,श्री ओमप्रकाश, श्री गब्बर सिंह ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव ,सीएमओ श्री भैयालाल बघेल, तहसीलदार श्री इसरार अंसारी सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था ।
खुरई में 500 मीट्रिंक टन ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि खुरई अस्पताल में उन्नयन करते हुए मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्रदान किया जाएगा और संभाग में नंबर वन का अस्पताल बनाया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि आप ऑक्सीजन प्लांट से संभावित तीसरी लहर से हम हर संभव लड़ सकेंगे ।उन्होंने कहा कि खुरई स्वस्थ रहे यही मेरा दृढ़ संकल्प है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पिछली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में खुरई अस्पताल में ऑक्सीजन ,इंजेक्शन, एंबुलेंस ,खाना, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए जिससे ना केवल यहां संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की ,बल्कि व्यवस्थाओं के कारण ही 300 व्यक्ति कोरोना संकमण से स्वयस्थ होकर अपने घरों को गए ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि खुरई में शीघ्र ही 150 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय का भवन आकार लेगा । उन्होंने कहा कि खुरई अस्पताल तक आने-जाने के लिए दो करोड़ की लागत से सीसी रोड तैयार कराई जा रही है । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह मेरा संकल्प है कि आने वाले 2 वर्षों में खुरई का अस्पताल जिले का नंबर वन अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त करेगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही अस्पताल भवन का विस्तार किया जाएगा ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना में मध्यप्रदेश में खुरई तहसील को चयनित कर के ना केवल उदोगिक हब बनाया जाएगा बल्कि यहां के कृषि यंत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों रोजगार मेला आयोजित किया गया था जिसमें 900 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिला शीघ्र ही एक रोजगार मेला आयोजित होगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि किसानों के लिए खेती के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए बीना नदी परियोजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए जाएगा ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही मालथौन में भी एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जाएगा ।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि खुरई के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से खुरई कोरोना संक्रमण से लड़ सकेगा बल्कि यहां इस प्लांट के माध्यम से 50 पलंग तक ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचेगी ।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन का संकट था किंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार ऑक्सीजन संकट को खत्म करने के प्रयास किए गए और आज संपूर्ण देश के साथ हमारे जिले से भी ऑक्सीजन संकट खत्म हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि खुरई का ऑक्सीजन प्लांट आज मध्य प्रदेश में 10 ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण में शामिल होकर नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन मैं कहा कि यह 500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर की पहल पर समय सीमा में तैयार किया गया और आज इसका लोकार्पण किया गया कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह प्लांट जिले का प्रथम प्लांट है।