रक्षाबंधन त्यौहार पर यातायात व्यवस्था

0
29

रक्षाबंधन त्यौहार पर यातायात व्यवस्था

सागर-

दिनांक 22.08.2021 को रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कटरा बाजार, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मंडी, में भीडभाड होने की संभावना है। भीडभाड की स्थिति को देखते हुये आमजन को त्यौहार के समय यातायात में जाम एवं अन्य कोई समस्या ना हो इस हेतु दिनांक 21.08.2021 से दिनांक 22.08.2021 रक्षाबंधन के दिन तक यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये जा रहे है।

दिनांक 21.08.2021 को दोपहर 12 बजे से रात्रि 22 बजे तक चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, आटो, चैम्पियन का कटरा बाजार क्षेत्र में तीन मडिया से, नमक मंडी से, कोतवाली के सामने से, राहतगढ वनवे से, राधा तिराहा से, वर्णी कालोनी की कुलिया से, प्रवेश निषेध रहेगा। यह व्यवस्था दिनांक 21.08.2021 के 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं दिनांक 22.08.2021 को सुबह 11 बजे से परिस्थिति अनुसार प्रभावी रहेगी।

अतः सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि, कृपया इन मार्गों के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें एवं जिन लोगों के वाहन कटरा, तीनबत्ती स्थानों पर पार्क है वह अपने वाहन उक्त दिनांकों में म्युनिसिपिल स्कूल मैदान अथवा पदमाकर स्कूल के मैदान में पार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here