नागरिकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हयुे रोड़ पर हुये गढ्ढे सहित क्षतिग्रस्त नाली एवं सी.सी.रोड के निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम की समस्त शाखाओं में लंबित सी.एम.हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा बैठक कर समस्त विभाग प्रभारियों को शिकायतों के त्वरित संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बारिश को दृष्टि रखते हुये निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि बारिश होने के कारण जहॉ जहॉ गढ्ढे हो गये उन्हें भरने तथा क्षतिग्रस्त नाली एवं सी.सी.रोड बनाये जाना है जिनके टेंडर आदि की प्रक्रिया हो चुकी है ऐसे कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को सी.एम.हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये इनके संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी प्रमुख फील्ड में जाकर संबंधित शिकायत का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करायें। संबंधित वार्ड इंजीनियर और जोन प्रभारी सामंजस्य बनाकर एल-1 पर शिकायत आते ही उसके निराकरण करने की कार्यवाही करें ताकि संतुष्टि पूर्वक शिकायत का निराकरण कराया जा सकें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करते हुये इस कार्य को पूरी गंभीरता को साथ किया जाय ताकि शीघ्र लंबित शिकायतों का निराकरण किया जा सकें।
बैठक निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, उपायुक्त वित्त के.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैशी, मनीश परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, लखनलाल साहू, रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, सिटी मैनेजर सचिन मसीह, उपयंत्री दिनकर शर्मा, रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक आर.बी.जोशी, जोन प्रभारी शशांक रावत, कुलदीप बाल्मीकि, रज्जन करोसिया, देवकुमार चौबे, गंधर्वसिंह, अनुरूद्व चांचोदिया, सहित टाटा एवं सीवर तथा स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।