जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार एवं देश भी आत्मनिर्भर होगा -मंत्री पटेल
57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे
सागर-
फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार एवं देश भी आत्मनिर्भर होगा। उक्त विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आजीविका भवन गढ़ाकोटा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्व-सहायता समूहों से चर्चा एवं ऋण वितरित कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
मंत्री पटेल ने कहा कि, देश की आजादी का 75 वां वर्ष प्रारंभ हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम दिया है- अमृत महोत्सव। 75 सप्ताह पहले यह प्रारंभ हुआ, यह सिर्फ आयोजन नहीं है। आजादी कठिनाई से मिली है, इसका एहसास हमें और आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। समूह की माताएं बहनें राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग, व्यापारी विद्यार्थी, शासन-प्रशासन सब मिलकर यह संकल्प लें, जब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो भारत अच्छी स्थिति में होगा।
मध्य पदेश में आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि, अभी हम जिन वस्तुओं का आयात करते हैं उसके हम निर्यातक भी बनें। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं ताकि वह गर्व से कह सके हमारे पूर्वजों ने हमें कुछ नेक दिया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि, जब से देश आजाद हुआ है तब से आज तक हमने कितना विकास और गति प्राप्त की है, हम इससे ज्यादा कर सकते थे, इसका आंकलन हमें करना चाहिए। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा जब हम अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे तब कहीं जाकर आत्मनिर्भर भारत बनेगा।
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा समूह अनाज खरीदते हैं, गौशाला चलाते हैं, फूड प्रोसेसिंग में गेहूं के आटा को छोड़कर बाजरा, दाल, मसाला, पापड़, बड़ी आदि अनाज से जो चीज बनती है, यह काम समूह करती है ।
उन्होंने कहा यदि समूह में एसटी -एससी महिलाए हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता हैं।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को नमन करता हूं, प्रधानमंत्री ने जनधन खाता खुलवाएं तब किसी को पता नहीं था कि कोरोनावायरस इस विपरीत परिस्थिति में प्रधानमंत्री में जनधन खाते के माध्यम से गरीब आदमी के खाते में पैसे डालने का कार्य किया, यही दूरदर्शिता का उदाहरण है, प्रधानमंत्री जी ने कहा था किसान उत्पादक समूह बनाया जाए।
मोदी जी का स्वप्न है आत्मनिर्भर भारत बने, ही साथ पिछले वर्ष उपार्जन खरीदी में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खरीदी की, धान, गेहूं की खरीदी में भी स्व-सहायता समूह को काम देने का प्रयास किया, किसी भी काम में महिलाएं-बहने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करतीं हैं, वे सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाता रहेगा।
प्रधानमंत्री जी का सपना है, आत्मनिर्भर भारत बनने का, वह आप सब के सहयोग से साकार करने का काम किया जा रहा है, निश्चित ही इसमें आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।