सीईओ गढ़पाले ने पौधारोपण के हाई डेंनसिटी मॉडल की रखी बुनियाद

0
58

सीईओ गढ़पाले ने पौधारोपण के हाई डेंनसिटी मॉडल की रखी बुनियाद

महिलाओें को मिला तकनीकी प्रशिक्षण भी

सागर-

डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने आज सिरोंजा में ग्राम सिरोंजा, बाबुपुरा, चितौरा, की 40 से अधिक आजीविका महिला समूहों से जुड़ी महिलाओें के साथ थाई अमरूद के साथ साथ ग्राफ्टेट प्रजापति के आम प्लांटेशन हाईडेनसिटी विधि से लगाये जाने हैं के डेमो मॉडल में पौध रोपण कर इस नई विधि की बुनियाद रखी। इस अवसर पर उन्होनें उपस्थिति महिला प्रतिभागियों को सब्जी उत्पादन के साथ साथ टमाटर प्रसंस्करण दाल प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना एनआरईटीपी के अंतर्गत करते हुए स्वयं का व्यवसाय और उत्पादन इकाई स्थापित करने का आहवान किया पशु पालन की गतिविधि से जुड़ी समूह की महिलाअें के पशु शेड निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधितों को दूरभाष पर तत्काल निर्देश जारी किये हैं।

अनूप तिवारी, जिला प्रबंधक कृषि के अनुसार 1ग्1 मीटर की दूरी पर आम के पौधों का रोपण किया जाना है। ये विधि हाईडेंसिटी प्लानंटेशन विधि कहलाती है इसमें कम जगह में अधिक पौधे लगाये जाते हैं प्रत्येक पौधे से फल लेने के उपरांत उनकी कटिंग कर दी जाती है। कटिंग मटेरियल को बायोमास बनने के लिए छोड़ दिया जाता है हाईडेंसिटी प्लानटेशन मे ंपौधों के बीच की जगह में हल्दी और अदरक के जैसे शेडक्रॉप इंटर क्रॉप के रूप में ली जाती है। ज्ञातव्य है कि डॉ. गढ़पाले के मार्गदशर्न में पहली बार थाई अमरूदों के पौधें को बुलाकर हाईडेंसिटी मॉडल प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर कार्तिक मलैया ने महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट और ट्राईकोडरमा तथा डी-कम्पोजर बनाने का प्रशिक्षण दिया। अरविंद ठाकुर ने पंचगव्य, माइक्रोराइजा व अन्य ईको फेंण्डली बैक्टीरिया के उत्पादन तकनीकी पर महिलाओं से चर्चा की। सीएफटी पार्टनर संस्था एसआरएम के प्रदीप जैन, सुनंदनी के द्वारा महिलाओं का आजीविका मिशन के साथ ये प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एसआरएम ने मॉडल हेतु आम के पौधे उपलब्ध कराये ग्राम नोडल श्रीमती रोशनी दुबे, रितु सेन, नीलिमा जैन ने महिलाओं को पंचसूत्र, ग्राम संगठन की बैठक का तरीका बताने के साथ-साथ मंडप विधि से बनाये गये। मॉडल का रेज्ड बैड मैथर्ड से मूंग के प्रदर्शन प्लॉट का अवलोकन कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here