अत्याचार के दर्ज प्रकरणों मे दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही –कलेक्टर
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के विरूद्ध अत्याचार के प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। सिंह मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जनजाति अत्याचार निराकरण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में मजबूती के साथ शासन का पक्ष रखने के निर्देश दिये ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने ऐसे प्रकरणों में गवाहों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने अत्याचार के प्रकरणों में पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति बरतने तथा समय पर राहत राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने पीड़ित की चिकित्सकीय जांच के संबंध में निर्देश दिए कि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा मेडिकल कॉलेज के डीन को इस संबंध में सूचना दी जाएगी अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित को आवश्यक चिकित्सकीय जांच की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
सिंह ने बैठक में कहा कि, सभी एसडीएम के द्वारा भी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाए।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , एसपी अजाक्स, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर के श्रोती , जिला अभियोजन अधिकारी, थाना प्रभारी अजाक्स आदि मौजूद थे।