एक सप्ताह में समाधान ऑनलाइन विषयों की
स्थिति ठीक करने की हिदायत
सागर-
सोमवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने बैठक आयोजित कर आगामी समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों की स्थिति अगले सप्ताह तक ठीक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने अधिकारियों को समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि आगामी 7 सितम्बर को समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं के लंबित आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे।
आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में 7 एजेण्डा बिन्दु निर्धारित किये गये हैं। इनमें नवीन राशन कार्ड तथा खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करना, फसल बीमा के प्रकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था, हैण्डपंपों के रखरखाव, शहर की सड़कों तथा नालियों की साफ-सफाई एवं मच्छरों की रोकथाम के बिन्दु शामिल हैं। समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा सीएम हेल्पलाइन में तीन सौ दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं से संबंधित सभी प्रकरणों पर एक सप्ताह में तत्परता से कार्यवाही करके प्रकरणों का निराकरण करें। प्रकरणों के संबंध बजट अथवा अन्य किसी तरह की आवश्यकता होने पर उसका स्पष्ट उल्लेख करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही से प्रकरण लंबित रह गया तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी प्रेषित की गयी है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें।