15 वित्त के बजट को मिली मंजूरी
आंगनबाड़ी ,सामुदायिक पंचायत भवन का निर्माण शीघ्र गति से किया जाए
जिले के पर्यटन स्थलों को विकास योजना के माध्यम से सही जा जाएगा -कलेक्टर श्री सिंह
जिला पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर
आंगनबाड़ी भवन ,पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवनों का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,साथ ही जिले के समस्त पर्यटन स्थलों को जिला पंचायत के विकास योजना के तहत सहेजा जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री अरविंद तोमर, श्री अनीता राज कुमार जैन, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती ज्योति पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित समस्त जिला पंचायत के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिला पंचायत की विकास योजना के तहत जिले की प्रमुख पर्यटन स्थलों को सहैजा जाए जिससे जिले में पर्यटन का क्षेत्र बढ़ सके ।
उन्होंने कहा कि 15 वित्त के तहत आंगनवाड़ी भवनों, सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों का जो कार्य चल रहा है वह शीघ्र गति से किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान भी शत प्रतिशत हो, उन्होंने सत्र 2021. 22 की विकास योजना अपलोड करने के निर्देश दिए ,साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 नियंत्रण हेतु किए गए प्रयासों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सदस्यों के निर्णय के अनुसार निर्देश दिए कि समस्त पंचायत भवनों पर पात्रता पर्ची के नामों की लिस्ट चस्पा की जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त सदस्यों से आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों की विकास योजना तीन दिवस में तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे योजना की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कराए जा सकें।