आजादी का अमृत महोत्सव के पूर्व संध्या पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया
सागर
आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता हेतु साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त यात्रा का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा शहीद कालीचरण जी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त यात्रा कालीचरण चौराहे से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, पीली कोठी कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय, बंगाली काली तिगड्डा, खांडेकर मूर्ति लाल स्कूल, जिला पंचायत होते हुए विवेकानंद पार्क में यात्रा का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा इच्छित गढ़पाले की विशेष उपस्थिति रही अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य तीन विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण एवं कोविड जागरूकता अभियान पर किया जा रहा जिसका आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा। इस यात्रा में प्रतिभागी के रूप में नियमित सफाई कर्मी कुरौना में योगदान देने वाले डॉक्टर सामाजिक कार्यकर्ता क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मैं कोरोना वालंटियर शैक्षिक संगठन सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं बटालियन के जवान राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय कैडेट कोर कोचिंग क्लास के विद्यार्थी शिक्षक इत्यादि शामिल रहे। कार्यक्रम में जिले में पर्यावरण के लिए विशेष रुप से कार्य करने वाले नेचर क्लब के सदस्यों द्वारा महेश तिवारी के नेतृत्व में विशेष सहभागिता प्रदान की गई कलेक्टर महोदय द्वारा यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को पर्यावरण जागरूकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोविड जागरूकता हेतु शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके वैद्य संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद श्री दिनेश उमरिया, जिला समन्वयक केके मिश्रा विकासखंड समन्वयक अंजली पाठक शामिल रहे।