नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने अटल पार्क में प्रारंभ किये गये इंडियन कैफे हाऊस का शुभारंभ किया
सागर
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अटल पार्क में प्रारंभ किये गये इंडियन कैफे हाऊस का शुभारंभ किया । इस मौके पर उनके साथ नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ल, कलेक्टर श्री दीपकसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि सागर शहर का सबसे भव्य अमृत पार्क 3 करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये इस पार्क की लम्बाई 1.70 किलोमीटर है, जिसमें साइकिलट्रेक, पाथवे, स्वीमिंग पूल, अनुभूति गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन, कैफी हाऊस और खाने के व्यजनों की व्यवस्था हेतु चैपाटी बनायी गई है साथ ही छोटी झील किनारे बनाये गये इस पार्क में फूल पौधों के साथ फलदार और छायादार पौधे भी लगाये गये है ताकि छोटी झील में आने वाले पक्षियों को बैठने के लिये प्राकृतिक माहौल उपलब्ध हो वहीं शहर के बच्चों को तैराकी सीखने शासकीय स्वीमिंग पूल नहीं था इसलिये पार्क में बनाया गया यह स्वीमिंग पुल पहला है, उसी प्रकार साईकिलिंग करने हेतु जो साइकिल ट्रेक बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मनोरंजन और स्वास्थ्य की कड़ी में इंडियन काफी का शुभारंभ मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा किया गया इस कैफे हाउस में मिलने वाले व्यंजन पूर्णतः शाकाहारी है जिसमें दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ शाकाहारी भोजन भी मिलेगा दो फ्लोर बने इस कैफे हाउस में बैठकर नागरिकगण छोटी झील और अटल पार्क का मनोरम दृश्य को देख सकेंगे। इसी प्रकार पार्क आगामी दिनों में लेजर शो, म्यूजीकल फाऊंटेन और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा भी पार्क परिसर में लगायी जायेगी इन योजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री आर.अहिरवार ने मंत्री को अवगत कराया।