भोपाल/सागर। शराब तस्करी का अनोखा तरीका देख कर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए पुलिस ने शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। इसका उपयोग सिर्फ शराब की तस्करी के लिए किया जाता है। इसमें जीपीएस भी लगा है। इसकी मदद से इसकी लोकेशन भी तस्कर मोबाइल पर देखते रहते हैं।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अलग रूट पर चलाया, तो तस्कर एक्टिव हो गए। वे ट्रक में लगे GPS डिवाइस को ट्रैक कर पीछा करते हुए पिपलानी थाने तक पहुंच आए, जब उन्हें पता चला, ट्रक पुलिस के पास है, तो वह भाग गए तस्कर 4 कार में सवार थे। पुलिस मान रही है, तस्कर भोपाल से जुड़े हैं। यही वजह है, ट्रक पकड़े जाने के 25 मिनट बाद ही तस्कर पीछा करते हुए थाने तक पहुंच आए।
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा था ट्रक की कैबिन के पीछे वाले हिस्से में शराब भरने के लिए अलग से चैंबर बनाया गया है। पीछे का गेट खोलकर देखने पर ट्रक पूरा खाली दिखता है, लेकिन जब ट्रक की कैबिन के लॉक को खोलकर उसे नीचे किया जाता है, तो चैंबर का गेट दिखाई पड़ता है। यह चैंबर करीब 2 फीट चौड़ा, 5 फीट ऊंचा है। इसी में 150 पेटी (1464 लीटर) शराब भरी थी।
ग्वालियर से खाली लाया, भोपाल में भरी गई शराब
ट्रक के ड्राइवर ब्रजेश यादव ने पुलिस को बताया, ट्रक को वह ग्वालियर से खाली लेकर आया था। भानपुर चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के पास खाली ट्रक को उसने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति आया। वह ट्रक ले गया। थोड़ी देर बाद ट्रक को पुन: वही व्यक्ति वापस उसी जगह छोड़कर चला गया। इसके बाद तस्करों ने उसे फोन कर बताया, ट्रक को सागर तक पहुंचाना है। ट्रक को वह सागर लेकर जा ही रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
कोर्ट ने ट्रक के ड्राइवर ब्रजेश को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा है। इसकी मदद से तस्कर ट्रक को ट्रैक करते हैं। पुलिस तस्करों की लिंक तलाशने के लिए उसे दोबारा रिमांड पर लेने कोर्ट से आग्रह करेगी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ब्रजेश यादव ने बताया कि तस्करी से जुड़े लोग कोडवर्ड में बात करते थे, इसलिए उसे नहीं पता कि शराब किसकी है। उसने यह भी बताया, वह पहली बार इस ट्रक में आया था।
पिपलानी पुलिस ने शुक्रवार को सूचना मिली थी कि जेके रोड पर शराब से भरा कंटेनर आ रहा है। इस पर पुलिस ने कंटेनर पकड़ा, जांच में पाया कि कंटेनर के कैबिन के पीछे बने चेंबर में 1464 लीटर अवैध शराब भरी थी। ट्रक दिल्ली परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मामले में ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट ने शुक्रवार को जेल भेज दिया था।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
- 23 / 08 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
MP: शराब तस्करी का अनोखा तरीका ट्रक दिख रहा था खाली 150 पेटी बरामद सागर आ रहा था ट्रक
KhabarKaAsar.com
Some Other News