सागर 13 अगस्त 2021
विकासखण्ड मुख्यालों पर आयोजित की जा रही समीक्षा बैठकों के क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने जनपद पंचायत शाहगढ़ एवं बंडा में सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री सहायक यंत्री सहित योजना प्रभारी अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
जनपद पंचायत शाहगढ़ में ग्राम पंचायत बसोना के सचिव व रोजगार सहायक द्वारा अपनी ग्राम पंचायत मे 20 खेत तालाब का निर्माण कराने पर उनकी प्रशंसा की गई। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये कि, सभी नए आवासो के पात्र हितग्राहियो का रजिस्ट्रेशन 03 दिवस में करें, तथा अपूर्ण आवासो को दो माह मे पूर्ण करने निर्देश दिए। मनरेगा योजना मे केच दा रेन का अंतर्गत रिचार्ज पिट, शासकीय भवनो पर वाटर हार्वेस्टिंग, सभी ग्राम पंचायत मे खेत तालाब स्वीकृत करने के आदेश सभी सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री तथा सहायक यंत्री को दिए। शौचालय निर्माण मे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, कचरा घर तथा सेरिगेशन शेड निर्माण के तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजना में शाहगढ़ जनपद पंचायत द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी की प्रशंसा की तथा आगे भी और अच्छा प्रदर्शन करने की लिए कहा। ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत अमरमऊ मे कपिलधारा कूप के हितग्राही को समय से भुगतान न होने पर सचिव सोवत यादव व रोजगार सहायक मुकेश अहिरवार का 15-15 दिन का अवैतनिक करने का आदेश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। वहीं ग्राम पंचायत तारपोह के सचिव लखन यादव बैठक में अनुपस्थित रहे जिस पर सीईओ जनपद पंचायत को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनपद पंचायत बंडा में भी समीक्षा करते हुये आवास योजना में प्रगति न होने एवं विगत वर्षो के कार्य अपूर्ण होने के कारण सचिव रघुनाथ परिहार सलैयाकला, पुष्पलता दुबे राख्सी 15 दिन का वेतन रोका प्रगति आने पर अनुमति उपरान्त वेतन देने के दिये निर्देश। वहीं बरा ग्राम पंचायत में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान सचिव तुलसीराम अहिरवार को सोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गंत ओडीएफ प्लस एवं जल संरक्षण कार्यो सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण कार्यो को प्राथमिकता से करते हुये पूर्ण करावें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा समस्त सचिवों, ग्राम रोजागर सहायक सहित उपयंत्री सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि, विकासखण्ड के समस्त हेण्डपंपो में रिचार्ज पिट निर्माण करावें एवं समस्त शासकीय भवनों पर रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग बनावें। सीईओ जिला पंचायत ने समयसीमा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश सभी सचिवों को दिये। प्रतिदिवस 10-10 आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी रोजगार सहायकों को दिये गये। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत सहित समस्त योजनाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
- 22 / 08 : आरके पैथोलॉजी लैब सील: गलत रिपोर्ट की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
कार्य की प्रगति के आधार पर ही वेतन आहरित किया जाएगा बोले बंडा-शाहगढ की समीक्षा बैठक में CEO डॉ. गढ़पाले
KhabarKaAsar.com
Some Other News