ब्लैक फंगस पर कार्यशाला का आयोजन

0
7

ब्लैक फंगस पर कार्यशाला का आयोजन

सागर

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आज एंटी(नाक, कान, गला) डिपार्टमेंट द्वारा ब्लैक फंगस पर सीएमई (कार्यशाला)का आयोजन किया गया। इसमें दंत विभाग तथा आई विभाग ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉक्टर एस के पिप्पल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। संभागीय कमिश्नर श्री शुक्ला ने बी एम सी द्वारा ब्लैक फंगस के अलावा कोरोना के समय जो उत्साह के साथ काम किया गया उसकी सराहना की और सभी का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने कहा ब्लैक फंगस से हमारे कॉलेज में अभी तक कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है और हम रेगुलर ऑपरेशन कर रहे हैं ।कार्यकम अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डॉ पिप्पल तथा डॉक्टर मनोरिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।सीएमई में ब्लैक फंगस के ऊपर विशेष रुप से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त विभाग अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here