जिला प्रशासन एवं सीआईआई के संयुक्त समन्वय में आयोजन होगा खुरई में रोजगार व स्वरोजगार मेला -कलेक्टर  सिंह

0
64

जिला प्रशासन एवं सीआईआई के संयुक्त समन्वय में आयोजन होगा खुरई में रोजगार व स्वरोजगार मेला -कलेक्टर  सिंह

सम्पूर्ण देश से आएगी दो दर्जन से ज्यादा कंपनिया

रोजगार व स्वरोजगार मेला 19 अगस्त को आयोजित होगा

सागर-
जिला प्रशासन एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वाधान में खुरई में रोजगार व स्वरोजगार मेला  19 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सम्पूर्ण देश से  दो दर्जन से ज्यादा कंपनिया भाग लेकर रोजगार उपलब्ध कराएगी । इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने खुरई में अधिकारियों की बैठक लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले,एस डी एम श्री शैलेन्द्र सिंह,एसडीओपी श्री सुमित केरकट्टा, रोजगार अधिकारी श्री एनके नागवंशी ,सी आई आई के अधिकारी श्री सत्येंद्र सिंह, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री वायपी सिंह, श्री इसरार अनसारी, श्री हरीश दुबे, श्रीमती मन्दाकनी पाण्डे,श्री महेश सिंह, सीएमओ श्री बघेल आदि अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि 19 तारीख को आयोजित रोजगार एवं स्वरोजगार मेले में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।  जिससे मेले में आ रहे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेला इस साल की मुख्य द्वार पर समस्त कंपनियां अपने अपने नाम एवं कमरा नंबर का प्रदर्शन फलेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करें । उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जाए और मुख्य गेट पर सेनीटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की जावे .।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रदेश एवं देश से आ रही विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को रूकने के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि वर्षा को देखते हुए पानी से बचाव के प्रबंध भी किए जावे । उन्होंने निर्देश दिए कि रोजगार मेला में स्वरोजगार मेला भी आयोजित किया जा रहा है । जिसकी समस्त प्रबंध किये जावे जिससे मेले में प्रतिभागी बन रहे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के साथ स्व रोजगार भी उपलब्ध हो सके ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जो कंपनियां खुरई में रोजगार मेले में उपस्थित नहीं हो सकेंगी। वहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खुरई की आईटी लेब के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here