लंबित नामांतरण प्रकरणों का तेजी से किया जा रहा निराकरण
सागर
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा प्छिले वर्षो के लंबित नाामंतरण प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वर्ष 2017-2018 से वर्ष 2020-21 के अंतर्गत लंबित 600 प्रकरणों में से 50 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है, जबकि 350 प्रकरणों की सूचना जारी की जा चुकी है शेष प्रकरण कार्यवाही में है जबकि वर्ष 2020-21 में जमा 2297 प्रकरणों में 1900 स्वीकृत किये जा चुके है जबकि शेष प्रकरण प्रक्रिया में है।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम में पिछले वर्षो के लंबित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण करने हेतु अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिये थे इसके लिये उन्होने लंबित नामांतरण प्रकरणों वार्डवार और सूची तैयार कर आवेदक को दूरभाष पर और पत्र के माध्यम से सूचना देने के निर्देश दिये थे जिसमें प्रकरण में पायी गई उन कागजी कमियों जिनके कारण नामांतरण प्ररकण लंबित है का भी स्पष्ट उल्लेख करने को कहा था ताकि आवेदक द्वारा अपूर्ण कागजी कार्यवाही पूर्ण की जा सकें और उस प्रकरण को स्वीकृत किया जा सकें।
इसी निर्देशानुसार वार्ड के करसंग्राहकों द्वारा ऐसे लंबित प्रकरणों से आवेदक से कागजी कार्यवाही पूर्ण कराकर कार्यालय में प्रस्तुत किया परिणाम स्वरूप लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाकर लंबित प्रकरणों को खत्म की जा रही है।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर