नगर निगम आयुक्त ने योजना शाखा का आकस्मिक निरीक्षण कर नगरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने दिये निर्देश
सागर
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने योजना शाखा का आकस्मिक निरीक्षण कर समग्र आई़.डी.बनाने एवं सुधार कार्य हेतु आने वाले नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण आ रही समस्या को वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इसको शीघ्र दूर करने के निर्देश समग्र अधिकारी को दिये तथा समग्र आई.डी बनाने सहित अन्य कार्यो हेतु रजिस्टर पंजी बनाया जाय जिसमें आवेदक से संबंधित समस्त जानकारी अंकित करें और आवेदक को जाने दें ताकि आवेदक को ज्यादा रूकना ना पड़े और सर्वर आने पर यह जानकारी भरकर उसे दूरभाष पर सूचित करें ताकि उसे समस्या के निदान हेतु यहाॅ परेशान न होना पड़े।
इसी प्रकार निगमायुक्त ने राशन पात्रता पर्ची के संबंध में भी जानकारी ली जिसमें लंबित पात्रता पर्ची किस कारण लंबित है उसकी कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण कर उसे स्वीकृत कराने की कार्यवाही करें ताकि संबंधित हितग्राही परेशान ना हो ।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर