नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का किया निरीक्षण
सागर –
परीक्षा केन्द्र संभागीय ज्ञानोदय उ.मा.वि.तिली में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का लोक शिक्षण उपसंचालक श्री प्राचीश जैन, सहायक संचालक श्री जे.पी.सिन्हा एवं समन्वयक श्री शिवेन्द्र बंसल द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर कुल 299 छात्रों की प्रवेश परीक्षा ली जानी थी जिसमें से 230 छात्रों ने उपस्थित होकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु परीक्षा देने हेतु उपस्थित हुए, 69 छात्र अनुपस्थित रहे। विद्यालय में 25 कक्षों में परीक्षा का आयोजित की गई। जिसमें कुल 28 पर्यवेक्षक ड्यूटी पर उपस्थित थे । परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पायी गयी ।
साथ ही शासकीय उ.मा.वि.तिली का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कक्षा 10 वीं की कक्षा कोविड नियमों का पालन करते हुये संचालित पायी गयी । निरीक्षण के दौरान 21 छात्र उपस्थित पाये गये एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।