कलेक्टर ने किया मूंग खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को गढ़ाकोटा के मूंग खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी जितेन्द्र पटेल ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर , पी के परोहा, बी एल मालवीय आदि अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रहली विकासखंड के गढ़ाकोटा के मूंग खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां विक्रय के लिए आते किसान भाइयों से बात कर उनसे जाना कि उन्हें मूंग खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही। उन्होंने मूंग खरीदी केंद्रों पर उपस्थित किसानों से चर्चा की और उनके उत्पादन एवं बिक्री की आवश्यक जानकारी प्राप्त की । उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि, समस्त खरीदी केंद्रों पर उपार्जित की गई मुंग का परिवहन भी समय सीमा में कराया जावे।
उन्होंने किसानों से भुगतान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्रों पर मूंग के स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया ।
उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिले में मूंग खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। उनमें समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और सभी किसानों को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से उपार्जन केंद्रों पर आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे यहां आसानी से मूंग का उपार्जन किया जा सके। उन्होंने बताया कि, समस्त उपार्जन केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा है।