कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाये मोहर्रम और रक्षाबंधन

0
50

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाये मोहर्रम और रक्षाबंधन

नगर निगम कराएगा वाहन उपलब्ध

शांति समिति की बैठक संपन्न

सागर-

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सद्भाव और भाईचारे के साथ मोहर्रम और रक्षाबंधन के त्योहार मनाया जाएगा। नगर निगम द्वारा ताजिये विसर्जन हेतु वाहन उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन की अध्यक्षता में रक्षाबंधन एवं मोहर्रम पर्व के मददेनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न धर्मां के गणमान्य नागरिक, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,एडिशनल एसपी श्री विक्रम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक में समस्त धर्म अनुयायियों के विचारों के उपरांत निर्णय लिया गया कि आने वाले मोहर्रम एवं रक्षाबंधन के त्यौहार पूरे आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाया जाएगा। साथ में कोविड गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाए।

अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने समस्त धर्म अनुयायियों से अपील की कि समस्त समाज प्रमुख इस बात का पूरा ध्यान रखें कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो और 50 से अधिक व्यक्ति किसी भी कार्यक्रम में शामिल न हो । उन्होंने कहा कि मोहर्रम के कार्यक्रम में ताजिये विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त लोग घर पर ही अपने धार्मिक अनुष्ठान कर धार्मिक त्योहार मनाए और कोविड गाइडलाइन का पालन करें। अपर कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here