शासकीय हाय. से. स्कूल पामाखेड़ी व बमोरी बीका में वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ

शासकीय हाय. से. स्कूल पामाखेड़ी व बमोरी बीका में वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ

सागर-

अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि शा0 हाय0 से0 स्कूल पामाखेडी व शा0 हाय0 से0 स्कूल बमोरी बीका में आज दिनाँक 10 अगस्त 2021 मंगलवार को गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें पमाखेड़ी में 25 एवं बमोरी बीका में 50 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अशोक, गुड़हल, मधु कामिनी, जामुन, नीम, कदम्ब आदि का पौधारोपण हुआ, इस प्रकार कुल 75 वृक्षों का पौधारोपण किया गया, साथ ही विद्यालयों की दीवारों पर पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सदवाक्यों को भी लगाया गया जो शिक्षकों एवं विद्यर्थियों के साथ सभी को प्रेरणा देते रहेंगे, श्रीमती प्रतिभा तिवारी जी ने विद्यालयों के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया व उसकी पूर्ण व्यवस्था की।
शा0 हाय0 से0 स्कूल, पामाखेड़ी की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा जी ने बताया कि रेगिस्तानों में पेड़ नहीं होते, ऐसा कहा जाता है, वस्तुतः कहना यह चाहिए कि जहाँ पेड़ नहीं होते, वहाँ रेगिस्तान होते हैं, पेड़ों के अभाव में हवा के वेग, शुष्कता और मौसम के असन्तुलन के कारण ही रेगिस्तान पैदा होते हैं, इसी के साथ बी० एस० ठाकुर एवं समस्त शिक्षकों ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया।

शा0 हाय0 से0 स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनीता कुमार जी ने बताया की पुराने जमाने में विद्यालय वहीं चलाये जाते थे जो स्थान चारों ओर से वृक्षों से आच्छादित होते थे, वृक्षावली बढ़ाने के प्रयत्न भी सदैव चलते रहते थे, गुरुकुलों में वृक्षारोपण उत्सव मनाये जाते थे और बड़े-बड़े वृक्ष पीपल, बरगद, नीम, आम, इमली आदि के पौधे लगाये जाते थे, विद्यार्थीगण उनकी नियमित देखरेख करतेे थे, उन्हें सब तरह से नष्ट होने से बचाया जाता था वृक्षों को इतना महत्त्व देने का यही कारण था कि उनके बीच रहने से आध्यात्मिक भावनाएँ जागृत होती थीं, लोगों के मन सुसंस्कारित बने रहते थे, इनसे आन्तरिक सौन्दर्य जागृत होता था, आत्म-प्रेरणा मिलती थी, बच्चों के विकासोन्मुख मस्तिष्क पर इनसे प्ररेणाओं की नींव गहरी हो जाती थी, फलस्वरूप कठिन परीक्षा की घड़ियों में भी वह सदाचार से विचलित न होते थे, इसी के साथ समस्त शिक्षिकों ने वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
गायत्री महिला मंडल की संचालिका श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपना जन्मदिन वृक्ष लगाकर मनाया साथ ही वृक्षारोपण प्रभारी डॉ अनिल खरे एवं गायत्री परिवार के सदस्य अनिल शर्मा ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस-पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की, वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top