उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण करें -कलेक्टर सिंह
सागर –
सागर उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे समस्त निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय के चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके वैद्य को दिए।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा ,मनीष नेमा ,बीजू थॉमस सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि अब मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षा में प्रारंभ हो गई है एवं निर्माण कार्य अभी निर्माणाधीन है ।जिससे शैक्षणिक कार्य में परेशानी आती है उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें ।
कलेक्टर सिंह ने प्राचार्य वैद्य द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है किंतु इस कार्य को शीघ्र किया जाए।