मार्गदर्शी कक्षाओं का शुभारंभ आज शाम 5 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में
सागर-
सागर स्कूल शिक्षा विभाग सागर प्रतियोगी परीक्षा नीट ,जीईई की निशुल्क मार्गदर्शी कक्षाएं आरंभ कर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयोजित बैठक में दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके वैद्य ,परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा एवं मार्गदर्शी कक्षाएं संचालित करने के लिए चयनित 10 शिक्षक मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शी कक्षाओं हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए स्टूडियो के माध्यम से बरचुली कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिदिन कक्षाएं प्रारंभ करें जिसमें जिले के विद्यार्थियों को शामिल करें जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शी कक्षाओं में नीट डॉक्टर की प्रतियोगी परीक्षा एवं आईआईटी इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जो विद्यार्थी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं उनको निशुल्क एवं उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा निशुल्क सागर में ही मिल सके जिसके लिए यह मार्गदर्शी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्गदर्शी अक्षय प्रारंभ करने की पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य आर के वैद्य द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों में मार्गदर्शी कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु जानकारी प्रदान की गई थी एवं आवेदन जमा कराए गए थे।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर के वैद्य ने बताया कि इसके लिए अत्यंत ज्यादा फार्म आ जाने के कारण परीक्षा आयोजित की गई थी जिस में चयनित 100 विद्यार्थी जीईई के लिए एवं 100 विद्यार्थी नीट प्रतियोगी परीक्षा के लिए चयनित किए गए।
इन 200 विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक अध्यापन कराने के लिए जिले की विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों के भी आवेदन प्राप्त किए गए थे जिनमें से 10 शिक्षकों का चयन किया गया चाइना 10 शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित स्टूडियो के माध्यम से मार्गदर्शी कक्षाओं को संचालित करेंगे ।
उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन एक घंटे नीट की कक्षा एवं 1 घंटे जीईई की कक्षाएं संचालित होगी जोकि पूर्णता वरचुलि होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्गदर्शी कक्षाओं में चयनित शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन बरचुली कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक एक घंटे की क्लास में अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।