राहतगढ़ वाटरफॉल बुंदेलखंड के साथ संपूर्ण प्रदेश में अपना नाम स्थापित करेगा

राहतगढ़ वाटरफॉल के सुंदरीकरण के साथ रोजगार भी सृजित किए जाएंगे –मंत्री राजपूत

सागर-

 राहतगढ़ वाटरफॉल में सुंदरीकरण के साथ-साथ रोजगार भी सृजित किए जाएंगे साथ ही इस वाटरफॉल की पहचान संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ साथ पूरे मध्यप्रदेश में अपना नाम स्थापित करेगा। यह विचार मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को राहतगढ़ विकासखंड स्थित प्राचीन वाटरफॉल के सुंदरीकरण के संबंध में वाटरफॉल का निरीक्षण करते समय व्यक्त किए।

मंत्री राजपूत ने बताया कि, राहतगढ़ वाटरफॉल का सुंदरीकरण पर्यटन विभाग, वन विभाग एव पंचायत विभाग के आपसी समन्वय से होगा। उन्होंने बताया कि यहां ढाई करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि से पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

मंत्री राजपूत ने कहा कि, राहतगढ़ वाटरफॉल का सुंदरीकरण इस प्रकार से किया जाएगा कि, इसका नाम बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश में स्थापित हो।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह, दक्षिण वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले, पर्यटन विकास निगम के डी एस परिहार,पवन धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी रमेश पांडे, भोपाल की आर्किटेक्ट श्रीमती मयूरी सक्सेना,जनपद पंचायत राहतगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएल प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

मंत्री राजपूत ने कहा कि इस कार्य योजना से वाटरफॉल  के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार हेतु अनेक अवसर उत्पन्न होंगे।  उन्होंने कहा कि वाटरफॉल की सुरक्षा की दृष्टि से यहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे एवं मुख्य द्वार पर टिकट खिड़की भी स्थापित की जाएगी। जिसमें न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन स्थल पर पर्यटन मंत्री एवं वन मंत्री का आगमन होगा जिससे वाटरफॉल के सौंदर्यीकरण के कार्य में प्रगति होगी।

मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए कि, वाटरफॉल से राहतगढ़ किले तक की रोड एवं वहीं समीपस्थ गांव के लिए डेढ़ किलोमीटर की रोड भी तैयार की जाए। जिससे पर्यटक किले एवं बनेनी घाट के सौंदर्य का भी आनंद उठा सकेंगे।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि,  राहतगढ़ वाटरफॉल का विकास इस प्रकार से किया जाएगा जिससे संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में राहतगढ़ वाटरफॉल का नाम आकर्षक पर्यटन स्थलों में जाना  जाए ।

उन्होंने बताया कि, राहतगढ़ वाटरफॉल में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। इसके लिए वन विभाग, पंचायत विभाग और पर्यटन विभाग आपसी समन्वय से विस्तृत कार्य योजना तैयार करें जिससे यहां का संपूर्ण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि, जब राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास होगा तो यहाँ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे ।

उन्होंने वन विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य जिसमें गेट निर्माण ,पैगोडा निर्माण एवं प्रगति पथ 250 मीटर का कार्य पूरी गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।

मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल में सर्वप्रथम बिजली, पेयजल एवं पर्यटकों के लिए पानी एवं धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि, वाटरफॉल क्षेत्र में पर्यटकों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री के   उचित निपटारे और वेस्ट सामग्री को एकत्र करने के लिए कूड़ा दान भी लगाए जाएँ।

उन्होंने कहा कि, राहतगढ़ वाटरफॉल एक अच्छा पर्यटक स्थल बन सकता है यहां बच्चों के लिए पार्क, ओपन थिएटर, सेल्फी प्वाइंट, अत्याधुनिक शौचालय ,खेल की गतिविधियां एवं खानपान की उचित व्यवस्था, मुख्य आकर्षक द्वार भी निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहाँ सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग एवं बैरिकेडिंग की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top