खबर का असर,Khabar ka asar, mp news, Sagar news
सागर में बनेगा फर्नीचर क्लस्टर, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और विधायक शैलेन्द्र जैन ने की टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के सदस्यों से मुलाकात
सागर-
विधायक शैलेन्द्र जैन के आग्रह पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सागर के टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुये।विधायक जैन ने बताया कि सागर नगर में लगभग 150 लकड़ी के टाल है। जिनमें से अधिकतर टाल घनी आबादी वाले क्षेत्रों संचालित किये जा रहे हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है एवं व्यापारिक माल के लाने ले जाने हेतु हैवी वाहनों का आवागमन होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बाधित होती है तथा आये दिन सड़क दुर्घनाएं भी घटित होती रहती है।
उक्ताशय का एक ज्ञापन टिम्बर एसोसिएशन द्वारा मंत्री महोदय को सौंपा गया।
इन विषयों पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में पानी की समस्या का अविलंब स्थाई निराकरण कर यहाँ सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया। ताकि सभी व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही माननीय मंत्री महोदय द्वारा इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये। माननीय मंत्री महोदय के इस निणर्य पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहरी करते हुये माननीय मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा नेता शैलेश केशरवानी,एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भाई पटेल,विजय भुसन,लखमसी भाई पटेल,सुनील सूद,शिवकुमार भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया,रामअवतार पांडे, तुलसीराम पटेल, ईश्वर भाई पटेल, तुलसी भाई पटेल, दिनेश भाई पटेल, शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल उपस्थित रहे।