MP: मंदिरों में चोरी के बढ़ते मामले ताजी वारदात राम जानकी मंदिर की

0
136

मंदिरों में चोरी के बढ़ते मामले ताजी वारदात राम जानकी मंदिर की
मामला मप्र के सागर के थाना विनायका के ग्राम कोटक का बताया जा रहा हैं जहाँ हिन्दू आस्था का वर्षों पुराना राम जानकी मंदिर स्थित हैं बताया गया हैं कल देर रात यहां चोरो ने मंदिर के ताले तोड़ कर दान पेटी में रखें पैसे व अन्य सामान की चोरी कर ली
मंदिर के पुजारी पं चंद्रभान दुबे पिता जागेश्वर दुबे ग्राम कोटक ने थाना विनायका में इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी ने सागर से डॉग स्क्वायड और FSL से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट उप निरीक्षक अनिल अहिरवार,सहायक,आर सुधांश रवेन्द्र राजपूत, नितेश पचौरी को मौके पर बुला कर की मदिंर चोरी की जाँच पड़ताल शुरू कराई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here