हर गरीब के घर पहुंचे राशन सरकार की यही प्राथमिकता- सिरोठिया
सागर-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में राशन वितरण पात्र हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन थैली में रखते हुए प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन देवरी मंडी भवन में किया गया। इस अवसर पर गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते है कि हर गरीब के घर में राशन पहुंचे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। शासन द्वारा गरीब पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरण हेतु बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
अनिल ढिमोले ने कहा कि प्रदेश सरकार जन हितैषी सरकार है जो गरीबों के हित में सदैव काम करती है। सरकार का उद्देश्य गरीब कमजोर तबके के लोगों के हित में कार्य करना रहा है। देवरी की विभिन्न दुकानों में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखने और सुनने के लिए टेलीविजन की व्यवस्था की गई थी जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं पात्र हितग्राहियों ने लाइव टेलीकास्ट देखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अमन मिश्रा, सीईओ देवेंद्र जैन, प्रीतम सिंह राजपूत उपस्थित थे।

