स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना अंतर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
सागर –
शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के छात्रों को स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना अंतर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ मधु स्थापक समेत विभिन्न शिक्षक उपस्थित रहे।
शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के 213 विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगार मूलक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात इन प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ मधु स्थापक डॉ रंजना मिश्रा डॉ संगीता मुखर्जी डॉ विनय शर्मा डॉ संदीप सबलोक डॉ स्वदीप श्रीवास्तव डॉ शिखा चौबे समेत महाविद्यालय के शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।