अन्नोत्सव में पीले चावल देकर किया जा रहा है आमंत्रित
सागर-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन वितरण अन्न उत्सव में पात्र हितग्राहियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 7 अगस्त को सागर सहित मध्यप्रदेश में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें 10-10 किलो राशन थैली में समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव कार्यक्रम में समस्त राशन दुकानों में जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखने व सुनने के लिए टेलीविजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है।
उन्होंने बताया कि राशन दुकानों पर पात्र हितग्राहियों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देकर उनको सा सम्मान उनको आमंत्रित किया जा रहा है।