भोपाल। मध्यप्रदेश में सहकारिता आंदोलन नई ऊर्जा, नई शक्ति और नए क्षितिज’ कार्यक्रम में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट इंडिया सेंटर, नई दिल्ली की निदेशक (रिसर्च) प्रो. शमिका रवि जी तथा अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी जी एवं विषय विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लिया। साथ मिलकर काम करना ही सहकारिता है। #COVID19 काल में भी सबने मिलकर जो काम किया, वह अभूतपूर्व है। बाढ़ में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भी हम सबने मिलकर कार्य किया और अब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को भी इसमें सहयोग के लिए जोड़ने का निर्णय लिया है।
छोटे-छोटे ग्रुप्स को जोड़कर हम इन्हें प्रोत्साहित कर दें, तो बड़े-बड़े लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं। AatmaNirbharMP के लिए हमने अपने यहां के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया और इसका बड़ा सकारात्मक परिणाम सामने आया। फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों को अधिक लाभ हो सकता है। इसके लिए किसानों के बच्चों को प्रोत्साहित किया जाये तो चमत्कार हो सकता है। इसके बाद मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिए भी कार्य करना होगा, सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।
हमारे यहां टमाटर, संतरा और सोयाबीन का उत्पादन भी काफी अच्छा है। इसकी प्रोसेसिंग के साथ मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर कार्य किया जायेगा, तो परिणाम और बेहतर होगा। आप सभी के सुझाव महत्वपूर्ण हैं। आपने यहाँ आज पधारकर चर्चा की, इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। आपके सुझावों पर हम इंप्लीमेंटेशन कैसे करें और कैसे बेस्ट प्रैक्टिसिस लागू करें, इस पर अवश्य विचार करेंगे।