नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न उत्सव के आयोजन की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर तैयारियां जारी- निगमायुक्त
सागर-
7 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन नगर निगम क्षेत्र में भी समारोह पूर्वक किया जायेगा । समारोह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो खाद्ययान के मान से 10 किलो के बैग में पात्रता अनुसार निःशुल्क राशन प्रदान किया जायेगा। यह राशन संबंधित उपभोक्ताओं को नियमित मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा।
अन्न उत्सव समारोह की टेग लाईन भोजन भी – जीवन भी, धन्यवाद मोदी जी अन्न उत्सव समारोह पूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से करने हेतु नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार द्वारा नगर की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो इस पर निगरानी रखंेंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न उत्सव के आयोजन को लेकर नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर तैयारियां की जा रही है जिसमें हितग्राहियों को बारिश में बैठने हेतु छाया और 4 प्रकार के सांकेतिक सूचना बोर्ड और रंगाई पुताई आदि की तैयारियां की जा रही है तथा मान.प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन देखने एवं सुनने हेतु टी.वी.की व्यवस्था भी जा रही है।