आज गढ़ाकोटा नगर में कांग्रेस ने बढ़ते हुए बिजली बिलों को लेकर ज्ञापन हुआ
सागर
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश व्यापी आवाहन पर गढ़ाकोटा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कांग्रेस नेता कमलेश साहू बिजली बिलों की माला गले में पहन कर साइकिल चलाते हुए विद्युत मंडल पहुंचे , विद्युत मंडल पहुंचकर विद्युत मंडल के बाहर बढ़े हुए बिजली बिलों की होली जलाई एवं प्रदेश और देश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की , सेवादल के ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चौबे ने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आम आम आदमी को राहत देने के लिए तत्काल बिजली बिलों पर अंकुश लगाना चाहिए और जो अनाप-सनाप बिल दिए जा रहे हैं उनको वापस लेना चाहिए , युवा कांग्रेस नेता कांग्रेस प्रत्याशी रहे , कमलेश साहू ने कहा जहां एक और देश की नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार थोप रही है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अनाप – सनाप बिजली के बिलों को लेकर आम आदमी की कमर तोड़ने पर उतारू है , कमलेश साहू ने कहा कि 15 महीने की हमारी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जो 100 यूनिट ₹100 की नीति लागू की थी , वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार को बिजली बिलों में राहत देने के लिए वही नीति लागू करना चाहिए , ताकि आम आदमी को बिजली बिलों में राहत मिल सके और बढ़े हुए बिल तत्काल वापस लिए जाना चाहिए , कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी कोरी , शंभू दुबे जी , अली मोहम्मद , पंकज पाठक डॉक्टर देवी सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा करोसिया ने सभी का आभार ज्ञापित किया , कार्यक्रम में जिले और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त वरिष्ठ नेता गण इसमें डॉ राजेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष सेवादल ग्रामीण श्री मथुरा पटेल , श्री शंभू दुबे ,अली मोहम्मद खान ,लक्ष्मी कोरी जी , दामोदर पटेल, डा देवी सिंह लोधी , मुबारक खान , कनई कोरी जी , पंकज पाटस्कर राजा करोसिया , नितिन साहू जय नारायण कुर्मी ,बसंत मलैया , कन्हैया लाल पटेल , सरमन कुर्मी , सोनू खान, विक्रम यादव ,बाबूलाल पटेल , मूलचंद पटेल , किशन नायक , देवेन्द्र पटेल एवं अन्य सभी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।