6 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें करने के दिये निर्देश
सागर
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने एम.एल.बी.स्कूल क्रमांक 1 के प्रांगण में 6 अगस्त को आयोजित किये जा रहे रोजगार मेले का स्थल किया और स्थल पर आवश्यक व्यवस्थायें जैसे छाया, टेंट, पेयजल, बैठने हेतु कुर्सिया प्थक-पृथक स्टाल लगाने सहित अन्य व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधितों को दिये जिससे रोजगार मेले में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होेंने मेेले में कोविड-19 के नियमों का पालन हो इसका भी विशेष ध्यान रखे जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये है। उन्होने स्थल पर साफ-सफाई करने तथा चूना आदि डालने तथा पार्किंग हेतु भी व्यवस्था करने और वहाॅ भी चूना आदि की लाईन डालने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है।