विधायक लारिया ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकरोनिया में किया भ्रमण

0
25

नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 03,04 एवं 05 में किया भ्रमण

नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16,17 एवं 18 में विकास कार्यो को लेकर की बैठक

सागर-

हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकरोनिया का आज इंजी. प्रदीप लारिया विधायक नें सी.एम.ओ. नगर पालिका के साथ वार्डो का भ्रमण किया, नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 03 दीनदयाल नगर , 04 गंभीरिया वार्ड एवं वार्ड 05 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड का निरीक्षण किया। विधायक लारिया ने बताया कि मान. मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी से मेरे द्वारा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के विकास कार्य हेतु 05 करोड़ रूपये की मांग की गई थी, मान. मंत्री जी द्वारा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के विकास कार्य हेतु 05 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। लारिया ने कहा कि स्थानीय समस्याओं सड़क, नाली, लाइट, पानी एवं अन्य समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिकारियों तथा वार्डवासियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ वार्डो में भ्रमण किया एवं अंकुर स्कूल दीनदयाल नगर में बैठक की। भ्रमण के दौरान सागर हास्पिटल से केंद्रीय विद्यालय तक स्ट्रीट लाइट एवं पेवर ब्लाक कार्य, बोहरे गेट से सेंट मैरी स्कूल होते हुये मेन रोड तक स्ट्रीट लाइट एवं पेवर ब्लाक कार्य, ढांचा भवन के आस पास की सड़कों का निर्माण कार्य, आरोही ब्रिज के नीचे पार्किंग हाकर्स जोन बनाने तथा नगर पालिका के वार्ड 03,04 एवं 05 में पार्क -लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में सहमति बनी।

नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 16 संत रविदास वार्ड, 17 महात्मा गांधी वार्ड एवं 18 शबरी वार्ड की जनसमस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्डो के विकास कार्याे एवं सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक में निर्णय हुआ कि वार्ड क्रमांक 16 में पार्क निर्माण कार्य एवं सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण के संबंध में सहमति बनी साथ ही वार्ड क्रमांक 17 में सी.सी.रोड निर्माण कार्य किया जावेगा। भ्रमण एवं बैठक के दौरान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी, सी.एम.ओ. नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं अधिकारी कर्मचारी, वार्डवासी तथा भाजपा पदाधिकारीगण पूर्व पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here