MP: 16 सचिव निलंबित 3 पर FIR, 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित-डॉ. इच्छित गढपाले सीईओ

0
513
16 सचिव निलंबित 3 पर FIR, 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित,कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर की कार्यवाही – डॉ. इच्छित गढपाले सीईओ जिला पंचायत
सागर (मप्र) । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर 16 सचिवों को निलंबित किया। इसके साथ ही 3 सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी सीईओ जनपद पचायतों को दिए। वहीं 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित की है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा यह कर्रवाई जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर की गई है। ग्राम पंचायत किल्लाई में राशि निकालने के बाद भी कार्य न कराये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय जैसीनगर को संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनियमितता पाए जाने पर निलंबित होने वाले सचिवों में राधेष्याम गोस्वामी जेजटखेडा बण्डा, सुरेन्द्र सिंह पाटन बण्डा, हरिशचंद्र चढार बमनोद रहली राजकुमार यादव बीना, वीरेन्द्र लोधी सागोनी, बालहरी विष्वकर्मा जैसीनगर हरदास यादव सीपुरखास मालथौन, चमनलाल अहिरवार खामखेडा देवरी, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर, प्रमोद साहू सेमराहाट राहतगढ, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर, प्रियांशु तिवारी रीछई देवरी, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर शामिल हैं।
बालहरी विश्वकर्मा जैसीनगर, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर पर एफ आई आर की गई है,
यशपाल जैन थांवरी भिलैया केसली, परमलाल लोधी गौरझामर देवरी, देवी सींग हनोता सहावन बण्डा, अनिरूद्व तिवारी बरोदिया कंजिया, शिवकुमार तिवारी, तुलसीराम पटेल हरदोट एवं पलकाटोर से वसूली की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here