नगर निगम आयुक्त ने इंद्रा नेत्र चिकित्सालय के सामने बनाये गये मार्ग के चैडी़करण कार्य एवं ट्राफिक पार्क का निरीक्षण किया
सागर/न.नि./दिनांक 04.08.2021/ नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित इंजीनियरों के साथ नगर निगम द्वारा इंद्रा नेत्र चिकित्सालय के सामने की बाऊण्ड्रीबाल को पीछे करके मुख्य सड़क के कराये गये चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित इंजीनियर को दीवार किनारे लगाये गये पेबर ब्लाक जिनपर भारी वाहन के यू-टर्न होने के दौरान क्षतिग्रस्त न हो इसलिये वहाॅ पर मार्किंग करने के निर्देश भी दिये है साथ ही दीवार किनारे लगाये गये पौधों के बीच में हैज के पौधे लगाने के भी निर्देश दिये है।
ज्ञातव्य हो कि भारी वाहनों के ओव्हर ब्रिज से यू-टर्न होने के दौरान यहाॅ रोड संर्कीण होने के कारण वहाॅ पर वाहन चालकों को परेशानी होती थी और दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती थी जिसको देखते हुये नगर निगम द्वारा इंदा्र नेत्र चिकित्सालय की बाऊण्ड्रीबाल को पीछे खिसकाकर रोड़ का चैड़ीकरण करवाया गया है।
इसके पश्चात् नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने ट्राफिक पार्क का निरीक्षण किया और पार्क की हैज और पौधों की बडिंग करने के निदेश दिये साथ ही बारिश को देखते हुये पार्क में आने वाले आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके संबंध में वहाॅ के कर्मचारियों को निर्देश दिये साथ ही पार्को में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।