गांव-गांव घूमकर कलेक्टर ने देखें नल कनेक्शन

0
65

गांव-गांव घूमकर कलेक्टर ने देखें नल कनेक्शन

 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण आबादी को घरेलू नल-कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए जल-संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रहली की ग्राम पंचायत कड़ता के ग्राम गढ़रिया टोला और पिपरिया नरसिंग गांव का निरीक्षण किया जहां संपूर्ण परिवारों के पास नल कनेक्शन है। यहां रिट्रोफिटिंग नवीन योजना के तहत 22 लाख 59 हजार रुपए की लागत से नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।

कलेक्टर  दीपक सिंह कहा कि ग्रामीणजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति हो। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के समग्र ग्रामीण अंचल में पेयजल उपलब्ध करवाना है। ग्रामीण आबादी को घर बैठे ही पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय कराया जा रहा है और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ यह निर्मित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here