अटल भूजल में चयनित ग्राम बन्नाद में आयोजित हुई विशेष ग्रामसभा

अटल भूजल में चयनित ग्राम बन्नाद में आयोजित हुई विशेष ग्रामसभा

सागर –

अटल भूजल योजना अंतर्गत चयनित पायलट ग्राम पंचायत बन्नाद में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में जल सुरक्षा योजना के संबंध में डिमांड साइड इंटरवेंशन एवं सप्लाई साइड इंटरवेंशन के घटक जल सुरक्षा समितियों की भूमिका इत्यादि के संबंध में विस्तार पूर्वक विषय विशेषज्ञों के द्वारा चर्चा की गई।

आयोजित विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं अध्यक्ष डीपीएमयू डा. इच्छित गढ़पाले सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष डीपीएमयू द्वारा योजना के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में अटल भूजल योजना अंतर्गत लाइन डिपार्टमेंट पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ् यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, तथा डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन पार्टनर जन अभियान परिषद के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच एवं जल प्रबंधन समितियों के सदस्य एवं ग्राम वासियों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ यादव ने विशेषकर गांव की महिलाओं से घर में किचन गार्डन बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि किचन गार्डन बनाने से ना केवल उन्हें पौष्टिक फल सब्जियां घर में ही प्राप्त हो सकेंगे बल्कि पानी का भी उचित उपयोग किया जा सकेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top