BMC में डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर का आरंभ अब हर्निया, हाइड्रोसील, हड्डी एवं नेत्र रोग के मरीजों को मिलेगी राहत

0
66

कमिश्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर का शुभारंभ किया ,प्रदेश का पहला डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर बीएमसी में स्थापित

 सागर – बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) के डिपार्टमेंट ऑफ ऐनेस्थिसिया, क्रिटियल केयर एण्ड पैन मेडिसिन द्वारा नई पहल शुरू की गई। जिससे अब हर्निया, हाइड्रोसील, हड्डी एवं नेत्र रोग के ऑपरेशन इत्यादि के मरीज 12 घन्टे में ऑपरेशन कराकर घर वापिस जा सकेंगे। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बीएमसी में गुरूवार को डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर का शुभारंभ किया। उन्होंने ऐनेस्थिसिया विभाग की टीम और बीएमसी को नई पहल के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे और अधिक मरीजों को लाभ होगा। उन्होंने विभाग के चिकित्सकों को निर्देष दिए कि जिन मरीजों को ऑपरेशन के बाद छुट्टी दी जाएगी। उनके स्वास्थ्य की आगामी कुछ दिनों तक निगरानी की व्यवस्था करें। जिससे कि यदि कहीं कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो उनको उपचार किया जा सके। ऐसे मरीजों का डाटा भी कलेक्ट करें।  उन्होंने बीएमसी का भ्रमण किया और मरीजों से चर्चा की।
इस अवसर पर बीएमसी डीन डॉ आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ एस.के. पिप्पल, नोडल अधिकारी डॉ सत्येन्द्र उइके, डॉ एस.एम. सिरोठिया, डॉ अरूण दवे एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ एस.एस. खन्ना और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.सर्वेश जैन मौजूद थे।

ख़बर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here