पी.एम.स्वनिधि योजनान्तर्गत 20 हजार रूपये की ऋण राशि लेने हेतु आवेदन पत्र जमा करने की कार्यवाही जारी
सागर
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा पूर्व में लिये गये रू़. 10 हजार की राशि चुकता कर दी गई है उन्हें अपने रोजगार को और बढ़ाने की दृष्टि से दी जाने वाली रू. 20 हजार रूपये की राशि हेतु हितग्राहियों की कागजी कार्यवाही और अन्य जानकारी प्रदान करने हेतु पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल में पृथक से कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था की गई है जहाॅ हितग्राही आकर अपना कार्य करा सकते है।
इस कार्य का नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने अवलोकन किया और कहा कि आपका का यह कार्य बैंक और हितग्राही के बीच सेतु का कार्य करता है, और इस कार्य में कहीं कोई परेशानी हो तो राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को अवगत करायें जो बैंकों से समन्वय बनाकर रू. 20 हजार की ऋण राशि हिताग्राहियों को स्वीकृत करायें इस संबंध में वहाॅ पर पदस्थ कर्मचारी ने बताया कि अभी 384 नागरिकों द्वारा रू. 10 हजार रूपये की ऋण राशि पूर्णतः चुकता कर दी है और 100 से अधिक हितग्राहियों ने रू. 20 हजार रूपये की ऋण राशि लेने हेतु आवेदन किये है तथा प्रतिदिन हितग्राही आकर आवेदन कर रहे है जिन्हें पोर्टल पर दर्ज करते हुये संबंधित बैंकों को प्रकरण भेजे जा रहे है।