घर में कोरोना संक्रमित पिता और होम क्वॉरेंटाइन परिजनों को होम डिलीवरी से पहुंचाया राशन

0
16

घर में कोरोना संक्रमित पिता और होम क्वॉरेंटाइन परिजनों को होम डिलीवरी से पहुंचाया राशन

सागर-

कोरोना काल में शासन, प्रशासन ने आम नागरिकों के सबसे बड़े हितैषी के रूप में उनकी हर मुसीबत, हर समस्या का समाधान किया है। ऐसी ही एक सच्ची कहानी है महेश अग्रवाल की जिनके पिता अर्जुन अग्रवाल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोनावायरस संक्रमित हो गए तथा महेश अग्रवाल सहित उनके घर के सभी सदस्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निश्चित समयावधि के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहे।

महेश अग्रवाल बताते हैं कि, ऐसी विषम परिस्थितियों में जहां एक ओर उन्हें अपने पिता के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी वहीं दूसरी ओर घर के अन्य सदस्यों के लिए आवश्यक भोजन पानी की व्यवस्था भी करनी थी। इन परिस्थितियों में प्रशासन द्वारा न केवल उनके पिता के स्वास्थ्य का नियमित रूप से ध्यान रखा गया बल्कि घर में राशन भी उपलब्ध कराया गया।

 खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य राशन की दुकान से राशन की होम डिलीवरी भी की गई । महेश अग्रवाल तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन एवं कलेक्टर का हृदय से आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी उनका सहारा बनते हुए संपूर्ण परिवार का ध्यान रखा।

महेश अग्रवाल सागर जिले के केसली विकासखंड के टड़ाखास के निवासी हैं जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण की पात्रता है। कोरोना के चलते उन्हें खाद्य विभाग द्वारा  उनके घर पर ही राशन उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here