नगर निगम आयुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ सीवर एवं स्टाॅर्म वाटर लाईन का निरीक्षण किया
सागर
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राय, आर.के.जैन सहित निगम अधिकारियों के साथ चकराघाट, बरियाघाट, गणेशघाट, मोगां बधान और संजय ड्राइव के सामने तालाब के किनारे डाली जा रही सीवर और स्टाॅर्म वाटर लाईन का निरीक्षण किया।