29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर दौड़ेगा सागर
सागर मैराथन दौड़-2021 में भाग लेकर बनाए स्वस्थ सागर
सागर–
आत्मनिर्भर सागर-स्वस्थ्य सागर उद्देश्य के तहत 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर सागर मैराथन दौड़-2021 का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, लेफ्टि. कर्नल महार रेजीमेंट, कमाण्डेंट, 10वी बटालियन सागर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, रक्षित निरीक्षक पुलिस विभाग, चिन्हित महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ-साथ खेल विभाग के विभागीय प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
सर्व प्रथम जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा द्वारा आत्मनिर्भर सागर/स्वस्थ्य सागर अंतर्गत 29 अगस्त 2021 राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की जाने वाली सागर मानूसन मैराथन दौड़ के संबंध में तैयार की गई कार्यक्रम रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी गई।
श्री अविद्रा ने वताया कि आत्मनिर्भर सागर/स्वस्थ्य सागर अंतर्गत मैराथन दौड़ महार रेजीमेंट सागर एवं जिला प्रशासन सागर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 अगस्त 2021 को प्रस्तावित की गई है। उक्त मैराथन में तीन प्रकार की दौड़ आयोजित की जाना प्रस्तावित है। रन फॉर फन- 05 किलोमीटर में निर्धारित आयु 55 वर्ष, मिनी मैराथन- 10 कि.मी. में निर्धारित आयु 15 वर्ष से अधिक (बालक/बालिका) और हाफ मैराथन- 21 कि.मी. में निर्धारित आयु 15 वर्ष से अधिक (बालक/बालिका) भाग ले सकेंगे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा 29 अगस्त 2021 राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित कराने की स्वीकृति देने के साथ सभी संबंधित विभागो को अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
मैराथन दौड़ हेतु श्री समीर सौरभ, कमाण्डेंट 10 वी वटालियन सागर, श्री संजीत फोगाट, लेफ्टि. कर्नल महार रेजीमेंट सागर, श्री राहुल सिंह राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी सागर तथा श्री प्रदीप अविद्रा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर की एक समिति गठित की गई है। उक्त समिति मैराथन दौड़ एवं रूट चार्ट तैयार करने संबंधी समस्त कार्यवाही कर अतिशीघ्र कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को ऑन लाईन आवेदन करना होगा। इस हेतु स्मार्ट सिटी सागर द्वारा बेवसाईट पर ऑन लाईन फार्म तैयार किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने वाले विजेता/स्थान प्राप्त खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार देने हेतु पुरस्कार राशि प्रस्तावित की गई है